राजस्थान यूनिवर्सिटी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। जयपुर, दौसा में 150 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोशियल डिस्टेंसिंग के लिए 60 केंद्र बढ़े हैं। टाइम टेबल जल्दी ही जारी होगा। पहले उन विषयों की परीक्षा होगी जिनमे छात्रों की संख्या कम हैं। गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में कोरोना से पहले यूजी की कुछ परीक्षाएं हो गई लेकिन पीजी की शुरू भी नही हुई थी। वहीं जो भी बंद परीक्षाएं हुई है उनकी कॉपियां भी चेक हो चुकी है।
Check More Information, Pdf, Time Table:- https://www.rajasthan-university.in/p/university-time-table.html